BREAKING : महाकुंभ 2021 में जनता के लिए जारी किए ये ज़रूरी नियम
महाकुंभ 2021 मेले में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। राज्य सरकार सस्ती दरों पर मेले में मास्क उपलब्ध कराएगी।
बिना मास्क पकड़े जाने पर राज्य सरकार की एजेंसियां नियमानुसार जुर्माना लगाएंगी।
राज्य सरकार को 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कुंभ मेले में न जाने के लिए प्रेरित करना होगा।
VIDEO : जो कभी किसी से नहीं हारा, हैप्पी बर्थडे चेतेश्वर पुजारा
राज्य सरकार के ऐेसे कर्मचारी जो बुजुर्ग हैं और गर्भवती महिलाओं आदि को कोई ऐसी ड्यूटी नहीं दी जाएगी, जिसमें वह सीधे जनता का सामना करें।
सभी सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर चलना होगा।
मेले के दौरान या तो थोड़ी-थोड़ी देर बाद अपने हाथ साबुन से धुलने होंगे या फिर हैंड सैनिटाइजर साथ रखना होगा। इसके लिए राज्य सरकार को सार्वजनिक स्थानों पर हाथ धोने और सैनिटाइजर की व्यवस्था करनी होगी।
कुंभ मेला स्थल पर कहीं भी थूकना प्रतिबंधित होगा। सभी को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना होगा।