Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बिठूर में दर्दनाक सड़क हादसा: गंगा स्नान को जा रहे परिवार की ऑटो को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन की मौत, चार घायल

अनुराग श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिठूर थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए जा रहे एक परिवार की खुशी पल भर में मातम में बदल गई। सिंहपुर रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क किनारे बने गहरे गड्ढे में जा गिरा। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब परिवार बिठूर घाट की ओर गंगा स्नान के लिए जा रहा था। सामने से आ रही कार ने अचानक ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पलटते हुए सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की।सूचना पर बिठूर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। चार घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने कार को पकड़ लिया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कार बेकाबू होकर ऑटो में जा घुसी थी। फिलहाल मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है। हादसे के बाद बिठूर क्षेत्र में शोक का माहौल है।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिठूर घाट पर गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close