हुमा कुरैशी का वायरल वीडियो चर्चा में, रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ दिखीं रोमांटिक मूड में

दिल्ली क्राइम सीजन 3’ में अपने ग्रे शेड वाले किरदार बड़ी दीदी के लिए सुर्खियां बटोर रहीं हुमा कुरैशी अब एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। यह वीडियो हिमेश रेशमिया के हालिया म्यूजिक कॉन्सर्ट का है, जिसमें कई सितारे शामिल हुए थे।
वीडियो में हुमा कुरैशी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड और एक्टिंग कोच रचित सिंह के साथ कॉन्सर्ट का आनंद लेती नजर आ रही हैं। फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और मुनव्वर फारुकी भी उनके साथ दिखे। सभी सितारे गानों पर वाइब करते, वीडियो बनाते और फैंस के साथ तस्वीरें क्लिक करते दिखाई दिए। क्लिप में एक पल ऐसा भी आता है, जब रचित पीछे से हुमा के गले में हाथ डालते हैं और उन्हें किस करते हैं। लेकिन जैसे ही हुमा की नजर कैमरे पर पड़ती है, वे हल्के से रचित का हाथ हटवा देती हैं। यही पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “वो कह रही हैं कैमरा है बेबी,” जबकि कुछ ने दोनों की जोड़ी की तारीफ की। कई लोगों ने हिमेश के कॉन्सर्ट को भी शानदार बताया। बीते महीने ऐसी खबरें आई थीं कि हुमा कुरैशी और रचित सिंह ने सगाई कर ली है, हालांकि दोनों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह चर्चा तब और बढ़ गई जब सिंगर अकासा सिंह ने दोनों की एक तस्वीर साझा करते हुए हुमा को “इस छोटे से पल” के लिए बधाई दी थी।







