प्रदेश
सुनील सुशीला शर्मा ने संभाली news india में राजस्थान की कमान

जयपुर। 24 घंटे तक लगातार रिपोर्टिंग कर के एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले सुनील सुशीला शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ न्यूज इंडिया के स्टेट एडिटर की कमान संभाली। News India के MD चन्द्र सेन वर्मा ने सुनील सुशीला शर्मा को और उनकी टीम को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आवश्यक प्रपत्र जारी किए।
इस से पहले सुनील सुशीला शर्मा अपने लोकप्रिय कृषि कार्यक्रम राम राम सा और जय जय किसान के साथ A1टीवी , समाचार प्लस, फर्स्ट इंडिया और न्यूज इंडिया में कार्य कर चुके है कृषि पर अब तक 450 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित करने वाले सुनील सुशीला शर्मा राजस्थान के हर जिले में जनता और विधायकों के साथ संवाद कार्यक्रम स्थापित करने वाले इवेंट्स के लिए जाने जाते है।