अब टीवी पर भी ‘आज की खबर’, एयरटेल डीटीएच पर 15 जनवरी से होगा लाइव

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से संचालित हिंदी समाचार चैनल ‘आज की खबर’ ने एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी के बाद अब चैनल एयरटेल डीटीएच पर भी उपलब्ध हो गया है। चैनल का लाइव प्रसारण 15 जनवरी 2026 से एयरटेल डीटीएच के चैनल नंबर 338 पर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दर्शक अब टीवी स्क्रीन पर खबरों की असली रफ्तार देख सकेंगे।
चैनल की आधिकारिक लॉन्चिंग को लेकर लखनऊ स्थित मुख्य कार्यालय में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चैनल के चेयरमैन डॉ. चंद्रसेन वर्मा ने कहा कि ‘आज की खबर’ की शुरुआत किसी एक दिन की तैयारी नहीं, बल्कि लंबे समय से की जा रही मेहनत और सोच का नतीजा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में खबरों की रफ्तार के साथ उनकी विश्वसनीयता बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती है और चैनल इसी संतुलन को ध्यान में रखकर काम करेगा।
डॉ. चंद्रसेन वर्मा ने साफ किया कि ‘आज की खबर’ का फोकस सनसनी फैलाने पर नहीं, बल्कि तथ्यों के साथ ज़मीनी सच्चाई सामने लाने पर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि चैनल का उद्देश्य आम आदमी की आवाज़ को मंच देना है, ताकि छोटे शहरों और कस्बों से जुड़ी बातें भी उतनी ही गंभीरता से उठें जितनी बड़ी खबरें। डॉ. चंद्रसेन वर्मा ने भरोसा जताया कि एयरटेल डीटीएच से जुड़ने के बाद चैनल की पहुंच और जिम्मेदारी दोनों बढ़ेंगी और टीम दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगी।
बता दें कि चैनल पहले से ही जियो टीवी सहित विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रहा है, जहां उसे दर्शकों का प्यार और समर्थन मिला है। अब एयरटेल डीटीएच से जुड़ने के बाद ‘आज की खबर’ की पहुंच घर-घर तक सुनिश्चित होगी, जिससे इसकी पत्रकारिता और अधिक व्यापक, प्रभावी और ज़मीनी बनेगी।
सूचना के शोर के इस दौर में ‘आज की खबर’ भरोसे की आवाज़ बनने का दावा नहीं, बल्कि संकल्प लेकर आया है। 15 जनवरी 2026 से एयरटेल डीटीएच चैनल नंबर 338 पर एक ऐसी पत्रकारिता देखने को मिलेगी, जो तेज़ भी होगी और तह तक जाने वाली भी।







