महावतार नरसिम्हा’ का जादू, 16 दिन में 150 करोड़ के पार – 2025 की एनिमेटेड ब्लॉकबस्टर

‘सैयारा’ की धूम के बीच ‘महावतार नरसिम्हा’ 2025 का सबसे बड़ा सरप्राइज बनकर उभरी है। यह भारतीय पौराणिक एक्शन-एनिमेशन फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हुई थी और महज़ 16 दिनों में 145.9 करोड़ रुपये कमा चुकी है। दुनिया भर में इसका कलेक्शन 17वें दिन 162.98 करोड़* तक पहुंच गया है। सिर्फ 15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपने बजट का कई गुना कमा चुकी है और अब सभी भाषाओं में जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।
‘महावतार नरसिम्हा’ ने कमाई के मामले में ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘सैयारा’, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। यह भारत की अब तक की *सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म* बन चुकी है।
दर्शकों में जबरदस्त क्रेज
रविवार, 10 अगस्त 2025 को तेलुगु वर्जन की कुल ऑक्यूपेंसी 67.79% दर्ज की गई। सुबह के शो में 53.75%, दोपहर में 74.59% और शाम के शो में 75.02% दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे। फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है।
होम्बले फिल्म्स की हिट मशीन
‘कांतारा’, ‘केजीएफ चैप्टर 1 और 2’ और ‘सालार पार्ट 1: द सीजफायर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद होम्बले फिल्म्स का यह नया दांव भी ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है। निर्देशक अश्विन कुमार की इस पौराणिक महाकाव्य एनिमेशन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया है।
2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट
1. छावा – ₹615.39 करोड़
2. सैयारा – ₹317.25 करोड़
3. हाउसफुल 5 – ₹198.41 करोड़
4. रेड 2 – ₹179.30 करोड़
5. सितारे जमीन पर – ₹165.39 करोड़
6. महावतार नरसिम्हा – ₹141.59 करोड़
7. स्काई फोर्स – ₹134.93 करोड़
8. सिकंदर – ₹129.95 करोड़
9. केसरी चैप्टर 2 – ₹94.48 करोड़
10. जाट – ₹90.34 करोड़