ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान के परमाणु अड्डों को बनाया था निशाना, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा। हालांकि पाकिस्तान की ओर से इन हमलों को लेकर कोई आधिकारिक स्वीकारोक्ति नहीं दी गई है, लेकिन हालिया सैटेलाइट इमेज से इस कार्रवाई की पुष्टि होती दिख रही है।
दरअसल, जून 2025 की गूगल अर्थ सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के किराना हिल्स क्षेत्र में कुछ असामान्य बदलाव दिखाई दिए हैं। इसी इलाके में पाकिस्तान का एक संवेदनशील परमाणु ठिकाना स्थित है। भू-खुफिया विश्लेषक डेमियन सायमॉन ने इन तस्वीरों का अध्ययन करने के बाद दावा किया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस क्षेत्र को निशाना बनाया था।
सायमॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि किराना हिल्स पर हमला किए जाने के स्पष्ट संकेत सैटेलाइट डेटा में नजर आते हैं। साथ ही, पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस में भी मरम्मत के संकेत देखे गए हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि एयरबेस को भी कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है।
किराना हिल्स का सामरिक महत्व
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित सरगोधा जिले के किराना हिल्स को उसके परमाणु कार्यक्रम के लिए रणनीतिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस क्षेत्र में सुरंगें, भूमिगत गोदाम और रडार सिस्टम जैसी संरचनाएं मौजूद हैं। बताया जाता है कि 1980 के दशक में पाकिस्तान ने अपने शुरुआती परमाणु परीक्षण यहीं किए थे।
डेमियन सायमॉन की टिप्पणी
सायमॉन से जब पूछा गया कि क्या हमला किसी सुरंग या गुप्त प्रवेश बिंदु को निशाना बनाकर किया गया था, तो उन्होंने जवाब में कहा कि “तस्वीरों में किसी गहराई वाले विस्फोट या संरचनात्मक नुकसान के संकेत नहीं हैं। यह संभवतः एक चेतावनी के तौर पर किया गया हमला हो सकता है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुरंगें और अन्य संवेदनशील ठिकाने मुख्य हमले के स्थान से दूर हैं और फिलहाल नुकसान का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला है।