प्रदेश

पत्रकार प्रशांत शर्मा न्यूज इंडिया 24×7 में संभालेंगे एडिटर स्पेशल अफेयर्स की जिम्मेदारी

विदेशी दूतावासों से अपने बेहतरीन सम्बन्धों के लिए चर्चित पत्रकार प्रशांत शर्मा न्यूज इंडिया 24×7 की नई टीम में भी एडिटर स्पेशल अफेयर्स की जिम्मेदारी निभाएंगे। भारतीय टीवी जगत की पत्रकारिता में प्रशांत शर्मा हिंदी भाषी चैनल के पत्रकार होते हुए भी कई देशों के राष्ट्रपति , उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों व राजदूतों का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर चुके हैं।

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आए “भूटान के प्रधानमंत्री” , G 20 सम्मेलन में सदस्यता मिलने के बाद पूरे विश्व की चर्चा का केंद्र रहे “अफ्रीका यूनियन के चेयरपर्सन कोमोरोस के राष्ट्रपति” , सेव सॉइल अभियान के लिए मोटरसाईकिल पर विश्व की यात्रा पर निकले “सदगुरु”, फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज व सिंगर मीका सिंह के प्रशांत शर्मा द्वारा लिए गए एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू चर्चित रहे है।

प्रशांत शर्मा न्यूज इंडिया मे शुरू से जुड़े रहे हैं पूर्व में दिल्ली ब्यूरो चीफ व हेड ऑफ स्पेशल अफेयर्स का दायित्व भी संभाल चुके है। प्रशांत शर्मा पूर्व में विभिन्न मीडिया संस्थानों ( जी न्यूज , एएनआई , XYZ न्यूज एजेंसी , फर्स्ट इंडिया , हिंदी खबर , सुदर्शन टीवी व दैनिक राष्ट्रदूत आदि ) में अलग अलग दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ पूरा कर चुके हैं।

प्रशांत शर्मा को तिमोर लेस्ते देश के उप प्रधानमंत्री, राजस्थान सरकार, हरियाणा राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रियों सहित विभिन्न दूतावासों व संस्थाओं से 100 से ज्यादा अवॉर्ड भी मिल चुके है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close