Main Slideउत्तर प्रदेशउत्तराखंडप्रदेश
प्राकृतिक आपदा को लेकर उत्तराखंड सरकार की हर संभव सहायता करेगा यूपी : सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक आपदा को लेकर उत्तराखंड सरकार की हर संभव सहायता करने की बात कही है। इसके साथ साथ योगी सरकार ने कैबिनेट मंत्री के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की है।
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद को विदाई देते हुए रो दिए पीएम मोदी
आपदा प्रभावित उत्तर प्रदेश के जनपदों में भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जहां प्रशासन, पुलिस और सिंचाई विभाग के कर्मचारी 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एक कंट्रोल रूम हरिद्वार में भी स्थापित किया गया है।
उत्तराखंड शासन और प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के लिए ACS गृह अवनीश अवस्थी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम बनाई गई है। सहायता के लिए लखनऊ स्थित राहत आयुक्त कार्यालय में 24 घंटे संचालित रहने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका नंबर 1070 है।