उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
VIDEO : आईटीबीपी जवानों के समर्पण और जज्बे को नमन – सीएम त्रिवेंद्र
तपोवन, चमोली में लगातार बचाव कार्य चल रहा है। रैणी और तपोवन क्षेत्र में आई आपदा में सभी तक कुल 38 शव और 18 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं।
तपोवन रेस्क्यू : ड्रिल का मैकेनिकल पाइप फटा, बचाव कार्य बाधित
चमोली में 30 शव और 18 मानव अंग, जिले रुद्रप्रयाग में छह शव, पौड़ी में एक शव और जनपद टिहरी गढ़वाल में एक शव बरामद किए गए हैं।
तपोवन, चमोली के मुख्यधारा से कट चुके दुर्गम प्रभावित क्षेत्रों तक राशन सामग्री पहुंचाने वाले आईटीबीपी जवानों के समर्पण और जज्बे को नमन। जय हिंद! |🇮🇳@ITBP_official pic.twitter.com/RjbY0cLa8X
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 11, 2021
सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा कि तपोवन, चमोली के मुख्यधारा से कट चुके दुर्गम प्रभावित क्षेत्रों तक राशन सामग्री पहुंचाने वाले आईटीबीपी जवानों के समर्पण और जज्बे को नमन।