उत्तराखंडMain Slideप्रदेश
उत्तराखंड सरकार ने 25 हज़ार किसानों को तीन अरब रूपए का ब्याज मुक्त ऋण बांटा
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिहं रावत ने प्रदेश के किसानों बड़ी राहत दी है। सरकार ने किसानों को तीन अरब रूपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया है।
किसानों के चक्काजाम को देखते हुए दिल्ली में दस मेट्रो स्टेशन बंद
सीएम त्रिवेंद्र ने लिखा कि किसानों के हितों के लिए आपकी सरकार सदैव प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में आज दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत प्रदेश के 25 हजार किसानों को तकरीबन तीन अरब रूपए का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया। हमारे राज्य के किसान किसी के बरगलाने में नहीं आए, हमें अपने किसानों पर गर्व है।
ब्याज मुक्त ऋण बांटा
मेरी अपने किसान भाई बहनों से विनती है कि इस ऋण का बेहतर इस्तेमाल करें – किसान भाई बहन ये सुनिश्चित करें कि इसके इस्तेमाल से उनकी आय मेन वृद्धि हो- आपकी संपन्नता से प्रदेश और देश संपन्न होगा। सीएम ने लिखा ।