Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय
राहुल गांधी ने कही किसानों को पूर्ण समर्थन की बात
किसानों को पूर्ण समर्थन देते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि किसान-मजदूर के गांधी जयंती तक आंदोलन के निर्णय से उनके दृढ़ संकल्प के साथ ही ये भी साफ है कि वे मोदी सरकार से कितने नाउम्मीद हैं।
अहंकार छोड़ो, सत्याग्रही किसानों की तकलीफ समझो और कृषि-विरोधी कानून वापस लो।
इससे पहले भी राहुल ने लिखा था कि सत्याग्रह देशहित में है, ये तीन कानून सिर्फ किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता और देश के लिए भी घातक हैं।