उत्तर प्रदेशMain Slideप्रदेश

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में सीएम योगी ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसंत पंचमी पर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को मुफ्त कोचिंग का तोहफा देने जा रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार कर रहे युवाओं को प्रदेश के सभी 18 मंडलों के मुख्यालय में मुफ्त कोचिंग की सुविधा देने की तैयारी चल रही है।

VIDEO : जो कभी किसी से नहीं हारा, हैप्पी बर्थडे चेतेश्वर पुजारा

छात्रों के लिए योगी सरकार की ओर से खोले जा रहे अभ्युदय कोचिंग सेंटर 16 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। इस योजना के तहत मुफ्त कोचिंग के साथ ही स्टूडेंट्स को 5 महीने तक शिक्षण सामग्री के लिए 2 हजार रुपए भी दिए जाएंगे।  इस योजना की तैयारी सीएम योगी आदित्यनाथ की देख-रेख में हो रही है।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के शुरुआती दौर में भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग दी जाएगी। उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग शुरू की जाएगी। इसके साथ ही इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयारी निशुल्क कराई जाएगी। ताकि जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को अपना जिला और प्रदेश न छोड़ना पड़े।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close