प्रदेश

आज की खबर के चेयरपर्सन चंद्रसेन वर्मा ने बॉलीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह को सौंपी अहम जिम्मेदारी

लखनऊ। आज की खबर के चेयरपर्सन चंद्रसेन वर्मा ने बालीवुड डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह को 24 जनवरी 2026 को लखनऊ में आयोजित होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कांन्कलेव “हम भारत के लोग” हेतु बतौर निर्देशक जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही वे अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड प्रमोशन भी देखेंगे। देश के चर्चित फिल्म निर्देशकों में शुमार दुष्यंत प्रताप सिंह अपने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संबधों को लेकर बेहद मशहूर हैं।

चंद्रसेन वर्मा के अनुसार उनकी विनम्रता व कार्यकुशलता उन्हें एक कामयाब शख्सियतों में शुमार करती है। आज की खबर में उनका स्वागत है। दुष्यंत प्रताप सिंह चैनल के देश व विदेशों में आयोजित होने वाले समारोहों व मीडिया कांन्कलेव की श्रंखला के साथ साथ चैनल के ब्रांड प्रमोशन व अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग की जिम्मेदारी का निर्वहन भी करेंगे।

कांन्कलेव की श्रंखला में लखनऊ के बाद दिल्ली, अहमदाबाद व मुम्बई में आयोजन प्रस्तावित हैं। इसी बीच चैनल का दुबई में बड़ा आयोजन प्रस्तावित है। इस सब को देखते हुए चैनल ने इस वालीवुड दिग्गज पर एक बड़ा दांव खेला है। सूत्रों के अनुसार “हम भारत के लोग” में कई राज्यों के राज्यपाल व मंत्रीगणों के साथ व्यापार व मनोरंजन जगत की बड़ी हस्तियां अपनी मौजूदगी दर्ज करायेंगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close