उत्तराखंडप्रदेश

रेरा-अप्रूव्ड बिलवायर बिल्डर का कॉर्बेट काउंटी लॉन्च, प्रकृति और मॉडर्न लाइफस्टाइल का अनूठा संगम

नई दिल्ली। उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में रेरा-अप्रूव्ड कॉर्बेट काउंटी  प्रोजेक्ट को बिलवायर बिल्डर ने शनिवार को दिल्ली के एक पाँच सितारा होटल में भव्य तरीके से लॉन्च किया। लॉन्चिंग कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में बायर्स और रियल एस्टेट डीलर्स ने शिरकत की।

बिल्डर हिमांशु भंडारी ने प्रोजेक्ट की कीमत 35 हजार रुपये प्रति गज घोषित करते हुए कहा कि कंपनी का वादा है किसी भी स्थिति में बायर्स को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरी परियोजना नियमानुसार, पारदर्शिता और समय पर डिलीवरी के सिद्धांतों पर आधारित है।

प्रकृति के बीच बसेगा कॉर्बेट काउंटी

रामनगर में बनने जा रहा यह प्रोजेक्ट वन क्षेत्र और सुंदर पार्क के बीच स्थित होगा, जहाँ खरीदारों को शांत, स्वच्छ और प्रदूषण रहित वातावरण मिलेगा। बिलवायर बिल्डर के अनुसार, सोसायटी में आधुनिक लाइफस्टाइल के साथ प्राकृतिक माहौल का अनूठा मेल तैयार किया जा रहा है।

कंपनी का कहना है कि उत्तराखंड के इस शांत और हरे-भरे क्षेत्र में शानदार इमारतों का निर्माण किया जाएगा, जहाँ रेजिडेंशियल सुविधाओं के साथ प्रकृति से निकटता का अहसास हर पल बना रहेगा।

लॉन्च इवेंट में दिखा उत्साह

लॉन्च के कार्यक्रम में मौजूद बायर्स और डीलर्स ने प्रोजेक्ट की लोकेशन और प्लानिंग को लेकर उत्साह जताया। कई संभावित खरीदारों ने बताया कि पहाड़ियों के बीच इस तरह का प्रीमियम और रेरा-अप्रूव्ड हाउसिंग प्रोजेक्ट उत्तराखंड में एक बड़ा अवसर है।

बिलवायर बिल्डर का कॉर्बेट काउंटी प्रोजेक्ट उत्तराखंड में रियल एस्टेट इंडस्ट्री को नई दिशा देने की क्षमता रखता है। कंपनी जल्द ही साइट विजिट और बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close