Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में भयंकर भूकंप, 600 से अधिक लोगों की मौत; दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए झटके

काबुल/नई दिल्ली: अफगानिस्तान रविवार और सोमवार की दरमियानी रात भूकंप के तेज़ झटकों से दहल उठा। देर रात से सुबह तक आए लगातार झटकों ने देशभर में दहशत फैला दी। इसका असर पड़ोसी देशों तक भी महसूस हुआ और दिल्ली-एनसीआर में लोग रात को अपने घरों से बाहर निकल आए।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान में देर रात से सुबह तक 6.3 से लेकर 5 की तीव्रता तक कई भूकंप दर्ज किए गए। वहीं, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि भूकंप का केंद्र बसावुल से 36 किलोमीटर दूर था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन झटकों से अफगानिस्तान में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है।

भूकंप के झटकों का टाइमलाइन

रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक आए भूकंप के झटकों का ब्यौरा इस प्रकार है:

रात 12:47 बजे – रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का झटका, केंद्र जमीन से 160 किमी गहराई में।
रात 1:08 बजे – 4.7 तीव्रता का झटका।
रात 1:59 बजे – 4.3 तीव्रता का झटका।
रात 3:03 बजे – 5.0 तीव्रता का झटका।
सुबह 5:16 बजे – 5.0 तीव्रता का झटका।

लगातार झटकों ने लोगों को पूरी रात जागने पर मजबूर कर दिया। प्रभावित इलाकों से बड़े पैमाने पर इमारतों को नुकसान और जान-माल के भारी हानि की खबरें आ रही हैं।

क्यों आते हैं भूकंप?

पृथ्वी की सतह 7 बड़ी टेक्टोनिक प्लेट्स पर टिकी है, जो लगातार अपनी-अपनी जगह पर गतिशील रहती हैं। कई बार ये प्लेटें आपस में फॉल्ट लाइनों पर टकरा जाती हैं। इस टकराव से उत्पन्न घर्षण से ऊर्जा पैदा होती है और जब यह ऊर्जा बाहर निकलती है तो भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close