उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य को बताया वजह

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा अचानक दिए गए इस्तीफे का मामला चर्चा में है। इसको लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। हर कोई ये जानना चाह रहा है कि इस्तीफे के पीछे की वजह सिर्फ सेहत है या फिर कुछ और मामला है।
जगदीप धनखड़ से जुड़ी एक और बड़ी खबर ये भी है कि उन्होंने अपने इस्तीफे से पहले एक बड़ा भोज दिया था, जिसे अब फेयरवेल के तौर पर देखा जा रहा है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को रात 9 बजे के करीब उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। उससे पहले 20 जुलाई को उन्होंने ग्रैंड भोज का आयोजन किया था। ये भोज उनकी पत्नी के बर्थडे के मौके पर दिया गया था, जिसमें 800 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
भोज में हर पार्टी के नेता और राज्यसभा सचिवालय के सभी स्टाफ को बुलाया गया था। खबर ये है कि धनखड़ ने अपनी पत्नी के बर्थडे के मौके पर पहली बार राज्यसभा सचिवालय के सभी स्टाफ को भोज में आमंत्रित किया था। इसलिए माना जा रहा है कि क्या इस्तीफे का प्लान पहले से था और इसलिए उन्होंने फेयरवेल में ये भोज दिया था। एक और बात खास ये है कि भोज में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए थे। इस दौरान केजरीवाल और धनखड़ की मुलाकात भी हुई थी।
सूत्रों का ये भी कहना है कि इस्तीफे से 24 घंटे पहले धनखड़, राजनाथ सिंह से मिले थे। राजनाथ सिंह, जगदीप धनखड़ के घर गए थे। धनखड़ और राजनाथ की क्लोज डोर मीटिंग हुई थी। राजनाथ से मुलाकात के अगले दिन धनखड़ ने इस्तीफा दिया। सूत्रों का ये भी कहना है कि कल शाम सिंधिया के घर जाने का कार्यक्रम कैंसिल हुआ था धनखड़ को सिंधिया के घर जाना था। धनखड़ का डिनर में जाने का प्रोग्राम कैंसिल हुआ था और सिंधिया ने रात में धनखड़ के घर खाना भिजवाया था।