पंजाब सरकार ने शुरू की ‘ मुख्यमंत्री सेहत योजना ‘ इसके तहत मिलेगा 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज

चंडीगढ़। भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने मंगलवार को ‘ मुख्यमंत्री सेहत योजना ‘ की शुरुआत की है। ये योजना एक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा पहल है, जिसमें राज्य के प्रत्येक पात्र निवासी के लिए प्रति साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस डॉक्टरी इलाज का वादा किया गया है। इस योजना का औपचारिक शुभारंभ मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में एक सार्वजनिक समारोह में किया।
इस मौके पर सीएम मान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मैंने चंडीगढ़ में अरविंद केजरीवाल के साथ ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत लोगों को हर साल 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और बेहतरीन इलाज मिलेगा।
सीएम मान ने आगे कहा, ‘ मुख्यमंत्री सेहत योजना ‘ पंजाब की लगभग 3 करोड़ आबादी को कवर करेगी। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों सहित राज्य के स्थायी लोगों को MMSY स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त और कैशलेस इलाज प्रदान किया जाएगा।