लखनऊ प्लेऑफ की रेस से बाहर, सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मैच

लखनऊ। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से हराया। आईपीएल 2025 के 61वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 205 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई है। गुजरात, पंजाब और बेंगलुरु की टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे ओवर में पहला झटका लगा। अथर्व 13 रन बनाकर आउट हुए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 20 गेंद में 59 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ईशान किशन 28 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंद में 47 रन बनाए। अनिकेत और नितीश ने 5-5 रन बनाए। लखनऊ की ओर से राठी ने दो, विलियम -शार्दुल ने 1-1 विकेट लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की। मिचेल मार्श 39 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुए। मार्श और मार्करम के बीच पहले विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी हुई। कप्तान ऋषभ पंत 6 गेंद में सात रन ही बना सके। एडन मार्करम 38 गेंद में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयुष ने 5 गेंद में तीन रन बनाए। निकोलस पूरन ने 26 गेंदों पर 45 रन (6 चौके, 1 छक्का) बनाकर आखिरी ओवरों में रफ्तार प्रदान की। उन्होंने मार्कराम और बाद में आयुष बदोनी और अब्दुल समद के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं।