देशभर के शहरों की रैंकिंग में देहरादून ने बड़ी छलांग मार दी है। स्मार्ट सिटी के कार्यों के लिए जिन शहरों का चयन तीसरे चरण में हुआ था, उनमें देहरादून को पहली रैंक प्राप्त हुई है।
ओवरऑल रैंक में भी दून ने नवीं रैंक हासिल की है। साथ ही राज्यवार दी गई रैंकिंग में भी दून को पहला स्थान मिला। पिछले माह दून 16वें स्थान पर था। सिटी एडवाइजरी फोरम की 16वीं बैठक में इस उपलब्धि को साझा किया गया और फोरम के सदस्यों ने इसके लिए टीम की सराहना की।
स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) डॉ. आशीष श्रीवास्तव के मुताबिक, जो कार्य प्रस्तावित हैं या संचालित हैं, उन पर की गई कार्रवाई के आधार पर शहरों को रैंक प्रदान की जाती है। लॉकडाउन के बाद अनलॉक के हर चरण में स्मार्ट सिटी के कार्यों की रफ्तार काफी बढ़ी है। सभी कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।