वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम को BCCI ने दिया 51 करोड़ रु का इनाम

नवी मुंबई | भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रच दिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक साबित हुई है, क्योंकि 52 साल के विश्व कप इतिहास में भारत ने पहली बार यह खिताब जीता है। देशभर में टीम की इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल है और सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है।
बीसीसीआई ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला टीम की इस जीत पर 51 करोड़ रुपये की इनामी राशि का ऐलान किया है। यह रकम आईसीसी द्वारा दी गई 40 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से भी ज्यादा है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि यह इनाम सभी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और सपोर्ट स्टाफ को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं, इनमें महिला खिलाड़ियों की सैलरी में 300% बढ़ोतरी और पुरुषों के समान वेतन नीति शामिल है।
सैकिया ने कहा, “1983 में कपिल देव की टीम ने जैसा इतिहास रचा था, उसी तरह अब हरमनप्रीत कौर की टीम ने नया युग शुरू किया है। उन्होंने सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया है।”
फाइनल में भारत का दमदार प्रदर्शन
फाइनल में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 298 रन बनाए। शेफाली वर्मा (87 रन) और स्मृति मंधाना (45 रन) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी, जबकि दीप्ति शर्मा (58 रन) और ऋचा घोष (34 रन) ने तेज़तर्रार पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वूल्वार्ड्ट ने शानदार शतक (101 रन) लगाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके।
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।







