उत्तर प्रदेश

लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में लगे आर-ईवी एक्सपो का भव्य आयोजन

लखनऊ। राजधानी के वृंदावन स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में लगे आर-ईवी एक्सपो उत्तर प्रदेश का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।

एक्सपो में विभिन्न कंपनियों ने सोलर प्लांट, बैटरी टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से संबंधित अपने नवीनतम उत्पाद और तकनीक का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा और ग्रीन मोबिलिटी के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और उद्योग जगत को नए अवसर उपलब्ध कराना है।

इस एक्सपो में प्रतिभागी बने लिथ-ऑन कंपनी के फाउंडर एवं सीईओ वरुण त्यागी ने बताया कि वह देश को किस तरह से स्मार्ट और डिजिटल भारत बनाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। बहुत जल्द लिथ-ऑन एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है जो इनबिल्ट बैटरी के साथ हाइब्रिड सिस्टम होगा। यही नही इस पर सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी सुविधा होगी।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में उद्योगपति, निवेशक, तकनीकी विशेषज्ञ और छात्र मौजूद रहे। प्रतिभागियों ने नवीकरणीय ऊर्जा और ईवी सेक्टर से जुड़ी नई तकनीकों का अवलोकन किया और कंपनियों के प्रतिनिधियों से बातचीत की।विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के आयोजन उत्तर प्रदेश को ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close