बाराबंकी में ‘चुड़ैल’ के हमले का दावा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के देवा और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की सीमा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक युवक पर कथित “चुड़ैल” ने हमला किया और उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। पीड़ित युवक, जो ओला कंपनी में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है, अपने घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक एक महिला ने उसे रोका और लिफ्ट मांगी। युवक पहले तो डरकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन कथित तौर पर महिला ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
इस घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें किसी महिला के रोने की आवाज सुनाई देती है, हालांकि वीडियो धुंधला है और दृश्य स्पष्ट नहीं हैं। इसी कारण इस घटना की वास्तविकता को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
विशेषज्ञों की राय
एक निजी न्यूज चैनल ने इस मामले पर विशेषज्ञों से बातचीत की। उनका कहना है कि इस तरह की पैरानॉर्मल एक्टिविटी (अलौकिक घटना) की पुष्टि करना संभव नहीं है। जब तक पीड़ित युवक की पहचान कर उससे सीधे जानकारी नहीं ली जाती, तब तक इसे केवल अफवाह या अंधविश्वास मानना ही उचित होगा।
फिलहाल स्थिति
फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूज़र्स इसे रहस्यमयी घटना मान रहे हैं, जबकि विशेषज्ञ इसे महज़ अफवाह और चर्चा का विषय बता रहे हैं।