Main Slideप्रदेश

सीएम नायब सिंह सैनी ने युवाओं को खेल अपनाने की दी सलाह, मेजर ध्यानचंद को किया नमन

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं से खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक मजबूती देते हैं, बल्कि अनुशासन, मेहनत और समर्पण की राह भी दिखाते हैं। उन्होंने युवाओं को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी।मुख्यमंत्री रविवार को कुरुक्षेत्र स्थित ब्रह्मसरोवर पर हरियाणा खेल विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित साइक्लोथॉन को संबोधित कर रहे थे। यह आयोजन मेजर ध्यानचंद की जयंती पर विशेष रूप से किया गया।

हरियाणा बना खेलों का पावरहाउस

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा आज खेलों का पावरहाउस बन चुका है। उन्होंने युवाओं को 2036 ओलंपिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा सर्वाधिक पदक जीतने का लक्ष्य रखने के लिए प्रेरित किया।

सीएम ने जानकारी दी कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लगातार कदम उठा रही है।खेल नर्सरियों में नामांकित 8 से 14 वर्ष के खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमाह और 15 से 19 वर्ष के खिलाड़ियों को 2000 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं।खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 लागू किए गए हैं। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए।अब तक 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।खिलाड़ियों के लिए क्लास-1 से लेकर क्लास-4 तक की सीधी भर्ती में आरक्षण की सुविधा दी गई है।

नशा से दूर रहने की अपील

युवाओं को नशे से दूर रहने की नसीहत देते हुए सैनी ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है, जो न सिर्फ व्यक्ति बल्कि पूरे परिवार और समाज को खोखला कर देती है। उन्होंने युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों के माध्यम से प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close