Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट: सीएम धामी ने अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क रहने के दिए निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए राज्य के अधिकांश जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासन और जिलास्तरीय अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने और 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा उपायों पर विशेष जोर

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अत्यधिक वर्षा के कारण राज्य लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है और मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिन और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर समुचित कदम उठाए जाएं।

उन्होंने विशेष रूप से भूस्खलन प्रभावित मार्गों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा, साथ ही मैदानी क्षेत्रों में संभावित जलभराव से निपटने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास डॉ. विनोद कुमार सुमन को निर्देश दिए कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से हालात पर लगातार नजर रखी जाए।

वर्चुअल बैठक में लिया राहत-बचाव कार्यों का जायजा

रविवार को मुख्यमंत्री ने शासन और जिलों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित कार्रवाई और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close