Main Slideप्रदेशराजनीति
सीएम हेमंत सोरेन आज दिल्ली के लिए रवाना, नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली के लिये रवाना हो सकते हैं. सीएम कल 24 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल नीति आयोग शासी निकाय की बैठक होगी. इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इसके अलावा केंद्रशासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री भी बैठक में हिस्सा लेंगे. इस बैठक में नगर विकास विभाग द्वारा विकसित भारत 2047 के तहत रोडमैप पेश किया जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कल 24 मई को नीति आयोग शासी निकाय की 10वीं बैठक होगी. शासी परिषद की पहली बैठक 8 फरवरी, 2015 को हुई थी. शासी परिषद की यह बैठक हर साल होती है. पिछले साल 2024 में यह बैठक 27 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई थी.