Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश का दौर जारी, जानें कहां कैसा है मौसम

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में कई जगह भारी बारिश का सिलसिला जारी है तो कई जगह कोहरा छाया हुआ है। राजधानी देहरादून में हो रही भारी बारिश ने आवाजाही मुश्किल कर दी है। यहां कुछ स्थानों पर वाहन पानी में डूब गए हैं। मसूरी में कोहरा छाए होने से वाहनों पर ब्रेक लग गए। दूसरी तरफ बागेश्वर में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ गया है।

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज (बृहस्पतिवार) बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। जबकि 25 जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, 22 जून से 24 जून तक होने वाली बारिश प्री-मानसून की बारिश में दर्ज की जाएगी। जबकि 25 जून से मानसून आएगा। प्री-मानसून के दौरान पर्वतीय इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। जबकि इन तीन दिनों में मैदानी इलाकों का भी मौसम बदलने की संभावना है।

कहां कैसा है मौसम

-बागेश्वर में रात से बारिश। सरयू नदी का जलस्तर बढ़ा।

-मसूरी शहर में हल्की बारिश, घना कोहरा छाया।

-विकासनगर में बादल छाए

-टनकपुर में बादल

-अल्मोड़ा में बादल

-रुद्रपुर में छाए है बादल

-अल्मोड़ा में बादल

-नैनीताल में बादल

-यमुनोत्री घाटी में बादल

उत्तराखंड में मानसून को देखते हुए शासन की ओर से जोशीमठ में संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो चारधाम यात्रा के साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित लाइन विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। सचिव आपदा प्रबंधन विभाग डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close