लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है। निर्वाचन आयोग ने बताया कि इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि भाजपा विधायक विक्रम सिंह को विधायकी से अयोग्य घोषित किए जाने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
ये भी पढ़े- दि हिमालयन कप ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मुख्यमंत्री ने दी विजेता टीम को ट्रॉफी
आयोग ने बताया कि 10 नवंबर को अधिसूचना, 17 नवंबर तक नामांकन, 18 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच, 21 नवंबर तक नामांकन वापस ले सकते हैं. वहीं 5 दिसंबर को मतदान होगा। इसके अलावा 8 दिसंबर को मतगणना होगी। आयोग ने कहा कि इस विधानसभा सीट पर 10 दिसंबर तक उपचुनाव संपन्न हो जाने चाहिए।
खतौली के अलावा रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहाँ 10 नवंबर से नामांकन शुरू होगा और 17 नवंबर तक नामांकन किया जा सकेगा। जबकि पांच दिसंबर को वोटिंग होगी और 8 दिसंबर को रिजल्ट आएगा।