लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में दाखिल की गई 5000 पन्नों की चार्जशीट आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी
लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान SIT की टीम ने 5000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की जिसे बक्सों में भरकर कोर्ट तक लाया गया। एसआईटी ने जो चार्जशीट सीजेएम कोर्ट में दाखिल की है उसमें एक नाम बढ़ाया गया है। चार्जशीट में अजय मिश्र टेने के रिश्तेदार वीरेंद्र शुक्ला का नाम है।
वीरेंद्र शुक्ला, लखीमपुर के पलिया का ब्लॉक प्रमुख है जिस पर 201 के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया है। वहीं कुल 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। चार्जशीट में आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को मुख्य आरोपी बताया गया है।
SIT की टीम को इस केस में पहली गिरफ्तारी होने के 90 दिन पूरे होने यानी तीन महीने में चार्जशीट दाखिल करनी थी और तिकुनिया कांड को घटित हुए आज तीन महीने पूरे हो गए हैं। बीते साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी केतिकुनिया कस्बे में हुई हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित 8 लोगों की जान गई थी।