अखिलेश यादव ने लॉन्च की समाजवादी परफ्यूम, एसपी एमएलसी ने कहा- 2022 में नफरत खत्म होगी
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपनी सरकार के चार साल पूरा होने पर लखनऊ में समाजवादी परफ्यूम लांच की। अखिलेश यादव ने इसे “समाजवादी सुगंध” नाम से लॉन्च किया। 4 स्प्रे बोतल वाले इस परफ्यूम सेट में आगरा, लखनऊ, बनारस और कन्नौज शहरों की ख़ास खुशबुओं वाले परफ्यूम हैं, जिन्हें कन्नौज में तैयार किया गया है।
2022 में नफरत खत्म होगी
एसपी एमएलसी ने कहा, इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म होगी। इस परफ्यूम को कन्नौज से एसपी एमएलसी पम्मी जैन ने तैयार किया है और उनका कहना है कि इसे तैयार करने में 4 महीने का समय लगा और इसे दो वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। परफ्यूम की बोतल और बॉक्स लाल और हरे रंग में है, जबकि डिब्बे पर अखिलेश यादव की तस्वीर भी है।
परफ्यूम को लगाने से भाईचारा बढ़ेगा
उन्होंने बताया कि इस परफ्यूम में कश्मीर से कन्याकुमारी तक 22 नेचुरल परफ्यूम का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा एक और परफ्यूम तैयार की जा रही है। जिसे 2024 में लांच किया जाएगा। एसपी एमएलसी का दावा है कि आप इसका इस्तेमाल करेंगे तो समाजवाद की सुगंध महसूस करेंगे और इस परफ्यूम को लगाने से भाईचारा बढ़ेगा।
सर्दियों के मौसम में करें सरसों के साग का सेवन, ये हैं फायदे
वीवो ने Vivo V23 Series के अंतर्गत लॉन्च किया पहला स्मार्टफोन Vivo V23e, कमाल के है फीचर्स