बांके बिहारी मंदिर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, की पूजा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वृंदावन पहुंच गए, यहां उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुंभ 2021 की तैयारियों का जायजा लेने और धर्मगुरुओं से मुलाकात करने के लिए रविवार सुबह वृंदावन पहुंच गए हैं।
योगी सरकार ने हस्तशिल्पियों को दी बड़ी सौगात, MSME का होगा बंपर फायदा
बांके बिहारी के दर्शन के बाद सीएम स्वामी ज्ञानानंद के आश्रम के लिए रवाना हो गए। मंदिर में करीब 15 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सन्त ज्ञानानंद के आश्रम कृष्ण कृपा धाम के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री यहां संत से मुलाकात करने के साथ ही आश्रम में ही भोजन करेंगे। बिहारी जी मंदिर में पूजा करने के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, जल शक्ति मंत्री डा महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। पूजा करने के दौरान मंदिर के गुसाई ने मुख्यमंत्री को दूशाला उड़ाते हुए माला पहनाई।