उत्तराखंडMain Slideप्रदेश

तपोवन रेस्क्यू : ड्रिल का मैकेनिकल पाइप फटा, बचाव कार्य बाधित

उत्तराखंड के तपोवन में एनटीपीसी के हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 34 व्यक्तियों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन सातवें दिन भी चल रहा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन में मुख्य टनल के नीचे 12 मीटर गहराई पर स्थित सिल्ट फ्लशिंग टनल एसएफटी तक ड्रिलिंग कर दी गई है। हालांकि, इस मशक्कत के दौरान ड्रिलिंग मशीन की बिट टूटने से रेस्क्यू में बाधा आई।

खुशखबरी : ढाई घंटे में पहुंचिए दिल्ली से देहरादून

तपोवन सुरंग में आज को सुबह 5.00 बजे से ड्रिल का कार्य शुरू हो गया था, लेकिन सुबह 9.00 बजे ड्रिल का मैकेनिकल पाइप फट गया, जिससे एक घंटे तक कार्य बाधित रहा। मशीन में दूसरा मैकेनिकल पाइप जोडऩे के बाद फिर टनल में ड्रिल कार्य शुरू हो गया है।

रैणी और तपोवन क्षेत्र में आई आपदा में सभी तक कुल 38 शव और 18 मानव अंग अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं, जिसमें जिले चमोली में 30 शव और 18 मानव अंग, जिले रुद्रप्रयाग में छह शव, पौड़ी में एक शव और जनपद टिहरी गढ़वाल में एक शव बरामद किए गए हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close