Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार
खुशखबरी : ढाई घंटे में पहुंचिए दिल्ली से देहरादून

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर बनने से न केवल दोनों शहरों की दूरी कम होगी, बल्कि समय भी कम लगेगा। इसके निर्माण के बाद महज ढाई घंटे में आप दिल्ली से देहरादून पहुंच सकेंगे।
दिल्ली और देहरादून के बीच की अभी 235 किलोमीटर की दूरी है। दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण होने के बाद यह दूरी कम होकर 210 किमी हो जाएगी, जबकि 6.5 घंटे का सफर कम होकर ढाई घंटे का रह जाएगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, यह देश का पहला हाईवे होगा, जहां 12 किलोमीटर एलेवेटेड कॉरिडोर जंगली जानवरों के संरक्षण के लिए बनाया जाएगा।