CrimeMain Slideउत्तर प्रदेशतकनीकीप्रदेशराजनीति
जमीन की खरीद में हेरफेरी और धोखाधड़ी रोकने के लिए योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक
जमीन की खरीद में हेरफेरी और धोखाधड़ी रोकने के लिए 16 अंकों का यूनिक कोड उत्तर प्रदेश सरकार करने जा रही है। इस नंबर के आ जाने के बाद अब लोग जमीन खरीददार किसी भी धोखेबाज़ी से बच सकेंगे।
Kumbh 2021 : बिना पास के हरिद्वार में एंट्री नहीं कर पाएंगे यात्री, जानिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन
योगी सरकार की इस योजना को गेम चेंजर माना जा रहा है। यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद कोई भी जमीन के मामले में धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा।
प्रदेश भर में इस योजना को लागू किया जा रहा है। ज्यादातर जिलों में इस पर काम शुरू हो गया है। सभी राजस्व गांवों में अवस्थित भूखंडों के लिए यूनीक कोड निर्धारण और वादग्रस्त भूखंडों का राजस्व न्यायालय कम्प्युटरीकरण प्रबंध प्रणाली में अंकन करने का काम किया जा रहा है। योजना में जमीन के पुराने मालिक के साथ ही नए मालिक का भी नाम दर्ज होगा।