उत्तराखंडMain Slideजीवनशैलीप्रदेश

Kumbh 2021 : बिना पास के हरिद्वार में एंट्री नहीं कर पाएंगे यात्री, जानिए कहां कराएं रजिस्ट्रेशन

महाकुंभ 2021 को लेकर सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। जिला प्रशासन ने तय किया है कि कुंभ स्नान के लिए आने वाले यात्रियों को मेला पास जारी किए जाएंगे। बिना पास के यात्री को कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने बताया कि महाकुंभ के दौरान देशभर से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी होगा।

उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने 6वीं नेशनल एथलेटिक्स जूनियर चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

उन्होंने बताया कि इसके लिए यात्रियों को आरटीपीसीआर रिपोर्ट, मेडिकल प्रमाणपत्र और पहचान पत्र को अधिकृत पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इसके बाद यात्री को कुंभ मेला पास जारी किया जाएगा। आज स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सोमवार से फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

पहले चरण में कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात फ्रंटलाइन कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। कुंभ स्नान के लिए आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार हो गया है।

हरिद्वार आने से पहले यात्रियों को इस पोर्टल पर अपनी आरटीपीसीआर रिपोर्ट, मेडिकल प्रमाणपत्र और पहचान पत्र अपलोड करना होगा। यात्रियों को ऑनलाइन ही पास जारी किए जाएंगे। यात्री रजिस्ट्रेशन के लिए www.haridwarkumbhmela2021.com पर आवेदन कर सकते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close