ज़रूरी सूचना : चार दिन हरिद्वार नहीं जाएंगी ट्रेनें
कोरोना को देखते हुए उत्तराखंड सरकार का शाही स्नान पर ट्रेनें न चलाने का प्रस्ताव है। सरकार ने शाही स्नान 12 व 14 अप्रैल को दो दिन के लिए हरिद्वार व मेला एरिया में ट्रेन न आने देने को कहा है।
प्रदेश की हर गली, हर चौराहा अमर शहीदों की वीर गाथाओं से आबाद – सीएम योगी
सरकार ने भीड़ के चलते रेल प्रशासन से ट्रेनें बाहर चलाने का भी सुझाव दिया है। स्नान को लेकर उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए कोविड गाइड लाइन का हर हाल में पालन करने की हिदायत भी दी है।
उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सुझाव भरा पत्र भेजा है। पत्र में अप्रैल में पड़ रहे दो शाही स्नान पर ट्रेन संचालन को लेकर अपनी सलाह दी है। सरकार का आशय है कि शाही स्नान यानी 12 व 14 अप्रैल को भीड़ रहेंगी। लिहाजा रेलवे शाही स्नान से एक दिन पहले यानी 11 अप्रैल से अपनी ट्रेनों को हरिद्वार व मेला एरिया में न भेजें।