Main Slideउत्तराखंडखेलप्रदेश
1 फरवरी से प्रदेश के सभी स्पोर्ट्स कॉलेजों को खोल दिया जाएगा – अरविंद पांडेय
उत्तराखंड सरकार ने स्पोर्ट्स कॉलेजों को खोलने के लिए निर्देश जारी कर दिए है। खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने खेल सचिव बृजेश संत के साथ बैठक कर कहा कि 1 फरवरी से प्रदेश के सभी स्पोर्ट्स कॉलेजों को खोल दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में अब तक 5,87,398 लोग कोविड-19 से ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
खेल सचिव बृजेश सन्त का कहना है कि खेल मंत्री के निर्देशों को देखते हुए स्पोर्ट कॉलेज खोले जाने पर विचार चल रहा है, और कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के लिए पूरी तरीके से स्कूल खोले जाने पर विभागीय मंथन जारी है।
” जल्द स्कूल खोलने की तिथि और एसओपी भी जारी कर दी जाएगी, यानी कि साफ है कि फरवरी पहले हफ्ते में ही स्पोर्ट्स कॉलेज छात्रों के लिए खुल जाएंगे।”सन्त ने आगे कहा।