Uttarakhand : कक्षा 6 से लेकर 8 तक की पढ़ाई अब से होगी ऑनलाइन
उत्तराखंड में 9 महीने से कोरोना के चलते सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। उसके बाद धीरे-धीरे जैसे ही माहौल सही हुआ तो सरकार ने पहले डिग्री कॉलेज फिर 10वीं 12वीं के स्कूल को खोलने का निर्णय लिया।
अब सरकार ने तय किया है कि 6 से लेकर 8 तक की क्लासेस ऑनलाइन ही चलाई जाएंगी। सिर्फ 9वी और 11वीं कक्षा के बच्चे ही स्कूल में पड़ेंगे।
ई-आफिस प्रणाली की मदद से फाइल निस्तारण के कार्य में तेजी आएगी – सीएम
इस बारे में भी अंतिम फैसला अभी होना है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इससे जुड़े प्रस्ताव को चर्चा के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में पेश करने की सहमति दी है।
वहीं शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा कि फिलहाल हमारा ध्यान 9वी और 11वीं कक्षा स्कूलों में कराने की है। इन कक्षाओं के बच्चे को अगले साल बोर्ड की परीक्षाओं में बैठना है जो काफी कठिन होता है। इसकी तैयारियों के मद्देनजर ही दोनों की कक्षाएं खोलने पर विचार किया गया है दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं बोर्ड इम्तिहान के कारण ही चलाई जा रही है।