हरक सिंह रावत पहुंचे पौड़ी, PWD की गतिविधियों का लिया जायज़ा
उत्तराखण्ड के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत आज पौड़ी पहुंचे है। जहां उन्होने सर्किट हाउस में वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, आयुर्वेदिक विभाग समेत कई विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों का समान विकास हो – सीएम
वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा की जा रही सड़को की मरम्मत को गुणवत्ताहीन बताते हुए नाराजगी जताई और विभाग को कडी फटकार लगाई। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि वे इन सडको की हालत में जल्द सुधार कर लें और उन्हें सड़क सुधारिकण की रिर्पोट पेषित करें ।
वन मंत्री ने बताया कि जल्द ही वे श्रीनगर में आयुर्वेदिक अस्पताल खोलने के प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान हरक सिंह रावत ने वन विभाग के बैठक लेते हुए वन मंत्री ने बताया कि जल्द ही पौड़ी जिले में नेचर वन भी बनाया जायेगा। जिससे पर्यटको की आमाद पौड़ी में बढाई जा सके।