सपा विधायक जियाउद्दीन रिजवी का बड़ा बयान: “एक आज़म खान मरेगा तो एक हजार आज़म खान पैदा होंगे”

रिपोर्ट – संजय कुमार तिवारी, बलिया (यूपी)
बलिया में समाजवादी पार्टी के विधायक मुहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने आज़म खान पर हुए पैन कार्ड मामले के मुकदमे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने की कोशिश कर रही है।
सपा विधायक का आरोप
सिकंदरपुर विधानसभा से सपा विधायक रिजवी ने कहा कि सरकार ने अतीक अहमद और अन्य मुस्लिम नेताओं को खत्म किया और अब आज़म खान को भी निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कोशिश मुस्लिम नेतृत्व को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा है। रिजवी ने कहा,“सरकार अतीक को मार डाली, इन्हें मार डाले, उनको मार डाले मुस्लिम नेतृत्व को खत्म करने का प्रयास चल रहा है। सरकार चाहती है कि आज़म खान को भी खत्म कर दिया जाए ताकि आवाज़ें दब जाएं। लेकिन नेतृत्व मारने से खत्म नहीं होता। एक आज़म खान मरेगा तो एक हजार आज़म खान पैदा होंगे।
पैन कार्ड मामले पर नाराज़गी
आज़म खान पर दर्ज हुए नए मुकदमे को लेकर रिजवी ने कहा कि यह कार्रवाई पूरी तरह से राजनीतिक है और विरोध की आवाज़ों को दबाने के लिए की जा रही है।कुछ दिन पहले आज़म खान को पैन कार्ड से जुड़े कथित फर्जीवाड़े के मामले में दोषी ठहराया गया था, जिसके बाद सपा नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार सामने आ रही हैं।फिलहाल इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में गर्मी बढ़ गई है और विपक्ष व सत्ता पक्ष दोनों में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।







