Main Slideखेल

रिंकू सिंह का रणजी ट्रॉफी में धमाका, तमिलनाडु के खिलाफ जड़ा शानदार शतक

जहां भारतीय टेस्ट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर व्यस्त है, वहीं लिमिटेड ओवर टीम के खिलाड़ी साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन दोनों ही श्रृंखलाओं में रिंकू सिंह शामिल नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ध्यान खींचा है। रिंकू ने रणजी ट्रॉफी में शतक लगाकर चर्चा बटोर ली है, वह भी उस फॉर्मेट में जिसमें उन्हें कम ही देखा जाता है।

कोयंबटूर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पांचवें राउंड के मैच में रिंकू ने तमिलनाडु के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा। उन्होंने 157 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से यह उपलब्धि हासिल की। यह इस सीजन में उनका दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने 15 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ नाबाद 165 रनों की पारी खेली थी।

लौटते ही रनों का विस्फोट

आंध्र प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रिंकू भारतीय टी20 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चले गए थे, जहां उन्हें अधिकांश समय बेंच पर बैठना पड़ा। आखिरी मैच में उन्हें खेलने का मौका जरूर मिला, लेकिन बैटिंग नहीं आई। रणजी में लौटते ही उन्होंने अपनी रन मशीन वाली छवि फिर साबित कर दी।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9वां शतक

रिंकू सिंह को भले ही टेस्ट क्रिकेट में अभी तक मौका नहीं मिला, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके आंकड़े बेहद प्रभावी हैं। उन्होंने 52 मैचों की 74 पारियों में 59 से अधिक के औसत से 3638 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। तमिलनाडु के खिलाफ मौजूदा मैच में उत्तर प्रदेश ने 7 विकेट पर 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं और रिंकू शतक लगाकर नाबाद हैं। इससे पहले तमिलनाडु की पहली पारी 455 रनों पर समाप्त हुई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close