Main Slideराष्ट्रीय

कर्नाटक : बेलगावी में अंगीठी जलाकर सोने से तीन युवकों की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के बेलगावी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अमन नगर इलाके में सोमवार रात ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर कमरे में सोए चार युवकों में से तीन की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। बंद कमरे में हवा का प्रवाह न होने के कारण कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा हो गई, जो उनकी जान ले ली।

जानकारी के अनुसार, चारों युवक एक शादी से लौटने के बाद सीधे सोने चले गए। जिस कमरे में वे ठहरे थे, वहां वेंटिलेशन बेहद कम था। ठंड के कारण उन्होंने पूरी रात पारंपरिक कोयले की अंगीठी जलाई रखी। इसी दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर खतरनाक मात्रा में बढ़ गया और तीन युवकों की नींद में ही मौत हो गई।

पड़ोसियों ने तोड़ा दरवाजा

मंगलवार शाम पड़ोसियों ने उन्हें कई बार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शंका होने पर जब उन्होंने दरवाजा तोड़ा, तो चारों युवक बेहोश अवस्था में मिले। मृतकों की पहचान रिहान मट्टे (22), सरफराज हरप्पनहल्ली (22) और मोइन नालबंद (23) के रूप में हुई है। चौथा युवक शानवाज गंभीर हालत में है और उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीआईएमएस अस्पताल भेजा गया है। मालमारुति पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कार्बन मोनोऑक्साइड कितनी खतरनाक

कार्बन मोनोऑक्साइड एक बेहद जहरीली गैस है। यह शरीर में प्रवेश कर हीमोग्लोबिन के साथ मिलकर ऑक्सीजन की आपूर्ति रोक देती है, जिससे महत्वपूर्ण अंगों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती और कुछ ही देर में मौत हो सकती है। पुलिस ने पुष्टि की है कि युवकों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण हुई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close