Tata Motors का बड़ा ऐलान: वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट में मिलेगी नई Tata Sierra SUV

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस साल वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन किया है। टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में टाटा मोटर्स ने एक विशेष पहल की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि वह अपनी आने वाली फ्लैगशिप SUV Tata Sierra का पहला बैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम को गिफ्ट करेगी।
यह SUV आधिकारिक तौर पर 25 नवंबर 2025 को लॉन्च की जाएगी। लॉन्च के दिन ही इसका *पहला ऑन-रोड डिलीवरी अनुभव टीम इंडिया की खिलाड़ियों को मिलेगा।
हर खिलाड़ी को मिलेगा टॉप वेरिएंट
Tata Motors ने स्पष्ट किया है कि महिला खिलाड़ियों को मिलने वाला मॉडल कोई बेसिक वेरिएंट नहीं, बल्कि *टॉप-स्पेक Tata Sierra* होगा। इस SUV में कंपनी की नवीनतम तकनीक और लग्जरी फीचर्स शामिल होंगे।
मुख्य फीचर्स:
ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप
4×4 ड्राइव सिस्टम
500+ किलोमीटर की रेंज
एआई-पावर्ड इंटीरियर असिस्टेंट
पैनोरमिक सनरूफ
एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स (ADAS)
टीम इंडिया की ऐतिहासिक उपलब्धि
हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया था। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर #ChampionWomenTeamIndia ट्रेंड करता रहा।Tata Motors ने कहा कि यह पहल देशभर की बेटियों को प्रेरित करने और महिला खिलाड़ियों के संघर्ष व समर्पण को सम्मान देने का एक प्रयास है।







