Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

बिजनौर में चिकन फ्राई को लेकर बारात में बवाल, मारपीट में 15 लोग घायल – पुलिस की मौजूदगी में हुई निकाह की रस्में पूरी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक शादी समारोह के दौरान चिकन फ्राई को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि माहौल जश्न से झगड़े में बदल गया। मामूली दिखने वाला यह विवाद बाराती और घरातियों के बीच तीन बार झगड़े का कारण बन गया और आखिरकार मामला पुलिस तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बिजनौर जिले के नगीना थाना क्षेत्र के मांझेड़ा तिवड़ी गांव के एक होटल की है। बताया जा रहा है कि शादी में परोसे गए *चिकन फ्राई* को लेकर पहले बारातियों और घरातियों के बीच कहासुनी हुई, जो थोड़ी देर बाद मारपीट में बदल गई। मामला शांत होने के बाद भी दोबारा और फिर तीसरी बार झगड़ा भड़क उठा।

तीनों बार हुए विवाद में करीब 15 लोग घायल हो गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया और हालात को काबू में लिया।पुलिस की मौजूदगी में शादी की रस्में पूरी कराई गईं। अधिकारियों के मुताबिक, घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।विवाद के बावजूद शादी संपन्न हो गई और दुल्हन की विदाई भी कराई गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर निकाह की रस्में शांतिपूर्वक पूरी कराई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close