Main Slideखेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता वनडे वर्ल्ड कप खिताब; राहुल गांधी ने दी बधाई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर देशभर में जश्न का माहौल है और दुनिया भर से बधाई संदेश मिल रहे हैं।

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “यह गर्व का क्षण है। हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को जीत लिया है। आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित किया है और अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने मुकाबला 52 रन से जीतकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी हासिल की।

भारत की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। स्मृति मंधाना ने 58 गेंदों पर 45 रन बनाए, जबकि शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रनों की पारी खेली जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 20 रन और ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा ने 58 रन बनाए और गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए।इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विश्व क्रिकेट में एक नया अध्याय लिखा है। यह जीत देश के लिए गर्व और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close