Main Slideखेल

मेलबर्न में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बैटिंग डिपार्टमेंट फ्लॉप, अभिषेक की फिफ्टी हुई बेकार

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद दूसरा मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

भारत की ओर से अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। हालांकि, टीम के बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए। केवल अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। नतीजतन, भारतीय टीम 125 रनों पर ऑलआउट हो गई।

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ शुरुआत की। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड ने मिलकर टीम को मजबूत ओपनिंग दी। हालांकि बीच में ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विकेट गंवाए, लेकिन टीम ने संयम बरतते हुए लक्ष्य को चार विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब आने वाले मुकाबलों में देखना होगा कि भारत वापसी कर पाता है या नहीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close