Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

गोरखपुर NEET छात्र हत्याकांड : एक आरोपी का एनकाउंटर, बाकियों की तलाश जारी

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच इलाके में गौतस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले के एक आरोपी का हाफ एनकाउंटर किया, जिसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब इतनी बड़ी तस्करी हो रही थी, तो पुलिस पहले क्या कर रही थी। उन्होंने सवाल उठाया कि एनकाउंटर की जरूरत क्यों पड़ी और इसे महज दिखावा बताया।

अखिलेश ने कहा, “कल रात से ही अफवाहें थीं कि कोई बड़ा अधिकारी गोरखपुर गया है। सुबह तक कहा गया कि एनकाउंटर नहीं हुआ, लेकिन हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही एनकाउंटर की खबर आ गई। आखिर एनकाउंटर की जरूरत क्या थी? मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इतने बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है, तो पुलिस की जिम्मेदारी कहां थी? सिर्फ एनकाउंटर से कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होगी।

15 सितंबर 2025 की आधी रात को पिपराइच क्षेत्र के जंगलधूसड़ गांव में गौतस्कर घरों में बंधे मवेशियों को चोरी से खोलकर ले जा रहे थे। इसी दौरान उनकी आहट से नींद खुलने पर 19 वर्षीय छात्र ने विरोध किया और तस्करों के पीछे भागा। तस्कर उसे जबरन पकड़कर डीसीएम गाड़ी में डालकर ले गए।करीब चार घंटे बाद छात्र का शव गांव से लगभग चार किलोमीटर दूर मिला। उसके मुंह पर गोली मारी गई थी और शरीर खून से लथपथ था। बताया जा रहा है कि तस्करों ने पहले उसे गाड़ी में बांधकर घुमाया और फिर हत्या कर दी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close