अन्तर्राष्ट्रीय

जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोलीं- आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के ज़रिये शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी साझा करते हुए लिखा- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी शक्ति, दृढ़ संकल्प और करोड़ों लोगों का नेतृत्व करने की क्षमता वास्तव में प्रेरणादायक है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और निरंतर ऊर्जा की कामना करती हूँ, ताकि वे भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और भारत-इटली संबंध और मज़बूत हों।”

मेलोनी ने अपने संदेश में दोनों देशों के रिश्तों को और गहराई देने पर जोर दिया। हाल ही में मोदी और मेलोनी के बीच व्यापारिक सहयोग, रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई थी। दोनों नेताओं ने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने और यूक्रेन संकट के समाधान में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई थी।

पीएम मोदी ने इस बातचीत के बाद कहा था, “प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बेहद सकारात्मक चर्चा हुई। हमने भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई और यूक्रेन युद्ध को जल्द समाप्त करने की साझा इच्छा जताई।”

उन्होंने भारत-ईयू व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने में इटली के समर्थन और आईएमईईसी पहल (India-Middle East-Europe Corridor) में सक्रिय सहयोग के लिए मेलोनी का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि भारत-ईयू व्यापार वार्ता जून 2022 में आठ वर्षों के अंतराल के बाद फिर शुरू हुई थी, जबकि आईएमईईसी पहल को सितंबर 2023 में नई दिल्ली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में अंतिम रूप दिया गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close