Main Slideप्रदेशराजनीति

बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, 16 लाख से ज्यादा श्रमिकों को मिला सीधा लाभ

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दल लगातार जनता को लुभाने के लिए नए-नए वादे और घोषणाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्य के श्रमिकों के लिए एक बड़ी सौगात दी।

सीएम नीतीश ने कहा कि आज का दिन खास है, क्योंकि यह सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी देश और नागरिकों के उत्थान के लिए पूरी निष्ठा से लगातार कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर हम भी श्रमिक भाइयों-बहनों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ के तहत 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के अंतर्गत 5 हजार रुपये प्रति श्रमिक की दर से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये की राशि सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की गई है। उनका कहना था कि इस कदम से श्रमिक वर्ग के सामाजिक और आर्थिक विकास को मजबूती मिलेगी।

‘प्रतिज्ञा योजना’ पोर्टल की शुरुआत

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘प्रतिज्ञा योजना’ वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को मुख्यधारा में लाना सरकार की प्राथमिकता है। राज्य की प्रगति में श्रमिक वर्ग की अहम भूमिका है और उनके कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयासरत रहेगी।नीतीश कुमार ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close