Main Slideप्रदेश

राजस्थान: बेटे ने मां को गैस सिलेंडर भरवाने की बात पर पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के करधनी थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बेटे ने अपनी मां को सिर्फ खाली गैस सिलेंडर भरवाने की बात पर इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मामूली कहासुनी बनी खौफनाक वारदात

पुलिस के मुताबिक, अरुण विहार निवासी मृतका संतोष अपने पति लक्ष्मण सिंह, बेटे नवीन और दो बेटियों के साथ रहती थी। सोमवार सुबह घर में गैस खत्म हो गया। इस पर संतोष ने बेटे नवीन से सिलेंडर भरवाने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और मामला इतना बढ़ा कि नवीन ने अपनी मां पर डंडे से हमला कर दिया।

घरवालों ने छुड़ाने की कोशिश की

घटना के वक्त घर में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर संतोष को बचाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए बेटे ने बेरहमी से पिटाई जारी रखी। गंभीर रूप से घायल संतोष को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आरोपी नशे का आदी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे नवीन को हिरासत में ले लिया। मृतका के जेठ ओमपाल सिंह ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करवाया है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नवीन नशे का आदी है और उसकी मारपीट व आदतों से परेशान होकर उसकी पत्नी पहले ही मायके चली गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close